रायगढ़। मौसम विभाग ने जिले में यलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 घंटे में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है, वहीं बीती रात घंटाभर तक हुई मुसलाधार बारिश से नदी नाला उफान पर आ गया है, जिससे जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हुई है।
उल्लेखनीय है कि विगत दो दिनों से लगातार वर्षा का दौर जारी है, जिससे कभी तेज तो कभी धीमी गति से चल रही है, ऐसे में शुक्रवार को भी सुबह से ही कभी धूप तो कभी बादल का खेल चलता रहा, जिससे रात होते ही बारिश की गति में वृद्धि हो गई और रात करीब एक एक बजे के आसपास मुसलाधार बारिश शुरू हो गई, यह बारिश करीब दो घंटे तक एक ही रफ्तार में चलता रहा, जिससे शहर का नदी नाला उफान पर आ गया, वहीं रात ढाई बजे के आसपास बारिश गति में धीमी आई थी, हालांकि पूरी रात धीमी गति से बारिश होती रही है, वहीं शनिवार को सुबह से बारिश का दौर चलता रहा और दोपहर करीब 12 बजे झमाझम बारिश हुई, उसके बाद से लगातार धीमी गति से वर्षा हो रही है, ऐसे में विगत तीन दिनों से रूक-रूक कर कभी तेज तो कभी धीमी गति से वर्षा का दौर चल रहा है। जिसके चलते अब मौसम में काफी ठंडक भी आ गई है। वहीं मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार के एक अवदाब उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे लगे झारखंड के ऊपर स्थित है। इसके लगातार पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए कमजोर होकर पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर जाने की संभावना बन रही है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर अनूपगढ़, चूरू, ग्वालियर, रीवा, अवदाब के केंद्र, पुरुलिया, कोंटई और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके चलते प्रदेश सहित जिले रविवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। इसके साथ ही जिले के पठार क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वज्रपात भी हो सकती है, जिसको लेकर लोगों को सावधानी बरतने कहा गया है।
इन जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग अनुसार रायगढ़, जशपुर, कोरिया, पेंड्रारोड-मरवाही, बिलासपुर, बलौदा बाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, धमतरी सहित अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, इससे अगले 24 घंटे में भारी वर्षा होने की संभावना है, जिसको लेकर लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है। वहीं 24 घंटे बाद वर्षा की गति में कमी आने की बात कही जा रही है।
भारी बारिश से मुख्यालय से कटे गॉव
घरघोड़ा। भारी बारिश से घरघोड़ा तहसील के ग्राम फगुरम के करीछापार में बने स्टाप डेम का रिटर्निंग वाल कुरकुट नदी में स्टॉप डेम बना है वही रिटर्निंग वॉल टूटने से कई गांव से संपर्क कट गये है ग्रामीणों को 5 किलोमीटर के सफर के लिए 30 किमी ग्रामीणों घुमना पडेगा। दूसरी तरफ घरघोड़ा जनपद पंचायत के कुडूमकेला से पुरी जाने वाला रास्ता का संपर्क टूट गया है जिसके कारण अवगमन बाधित है। दोनों सडक़ो के कटने कि जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन कि तरफ से घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता और नायब तहसीलदार सहोदर पैंकरा घरघोड़ा जनपद पंचायत सीईओ विनय चौधरी घरघोड़ा में पदस्थ पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ के साथ रास्ते को बहाल करने के प्रयास में जुट गये है।
भारी बारिश से मिट्टी की दीवार गिरी
रायगढ़। ग्राम धनागार के वार्ड नंबर 09 मे आज नाली के ऊपर मिटटी का दीवाल गिरने से पूरा पानी जाम होकर लोगो के घर मे घूस रहा था जिसकी सूचना ग्राम सरपंच माया राम उराउ को दिया गया जो बोला की सोमवार को देखते है जबकि लगातार बारिश हो रही है। नाली का पानी भरता जा रहा था इस कारण वार्ड नंबर 09 और वार्ड नंबर 05 धनागार के लोगो के दवारा चक्का जाम कर दिया गया था जिसको थाना प्रभारी कोतरारोड और पुलिस स्टाफ के दवारा समझा बुझा कर चक्का जाम खुलवाया गया बाद आक्रोसित ग्राम वासियों ने सरपंच के घर का घेराव किया जो की सरपंच पहले सूचना पाकर घर से भाग गया था ग्राम वासियों ने जमकर नारा बाजी कर अपना समस्या बताया बाद सचिव, सरपंच दवारा डर से जेसीबी भेजकर काम को करवाया गया।