धरमजयगढ़। शनिवार की दूसरे पहर धरमजयगढ़ नगर के मांड नदी पुल पर स्थानीय एक शख्स की स्कूटी और उसमें रखा मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिलने से हडक़ंप मच गया। ऐसे में धरमजयगढ़ के मांड नदी पर बने पुल से युवक के कूदने की आशंका से अचानक अफरातफरी मच गई। मौके पर युवक की स्कूटी और उसमें रखा मोबाइल फोन मिलने के बाद लोगों में यह आशंका गहराई कि युवक ने नदी में छलांग लगा दी है। घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
इस मामले में मिली अधिक जानकारी के अनुसार, स्कूटी स्थानीय निवासी संजू शर्मा, निवासी नीचेपारा, धरमजयगढ़, की है। बताया जा रहा है कि संजू दोपहर बाद कहीं इस स्कूटी से निकले थे और उनकी स्कूटी धरमजयगढ़ डोंगा घाट स्थित मांड नदी पुल के पास खड़ी मिली। स्कूटी की डिक्की में उनका मोबाइल फोन भी रखा हुआ मिला। पुल पर स्कूटी और मोबाइल मिलने के बाद स्थानीय निवासी संजू के नदी में कूदने की आशंका जताई गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद परिजनों और लोगों में चिंता का माहौल देखा गया। खबर लिखे जाने तक युवक संजू की स्थिति सम्बन्ध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई थी। देर शाम तक युवक संजू की खोजबीन जारी रही। वहीं, स्थानीय पुलिस द्वारा इस मामले में हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।
मांड नदी पुल पर लावारिस मिली स्कूटी, शख्स की तलाश जारी
