बगीचा। सृजन संस्था द्वारा आज बगीचा जनपद के ग्राम पंचायत सरडीह में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अमरूद, कटहल, सीताफल, नींबू और जामुन जैसे फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक श्री उत्तम कुमार विश्वास ने वृक्षारोपण की पहल की सराहना करते हुए कहा, इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होते हैं, बल्कि हरित आवरण को भी बढ़ावा देते हैं। सृजन संस्था द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है जो समुदायों के सतत विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर सृजन संस्था बगीचा के प्रोजेक्ट लीडर श्री देवेश चंद्रा ने बताया कि संस्था एक गैर-सरकारी संगठन के रूप में सामुदायिक विकास और आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में सक्रिय है। संस्था का मुख्य उद्देश्य स्थानीय संसाधनों के सतत उपयोग और सामुदायिक संस्थाओं के माध्यम से कृषि और पशुपालन आधारित आजीविकाओं को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष संस्था द्वारा बगीचा जनपद की 20 ग्राम पंचायतों में कुल 10,000 ग्राफ्टेड फलदार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम में सरपंच श्री रामजी राम भगत, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव श्री ईश्वर यादव, समिति अध्यक्ष, सृजन संस्था के सदस्यगण, एचडीएफसी बैंक प्रतिनिधि, और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। स्थानीय सहभागिता और जनसमर्थन से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
सरडीह पंचायत में सृजन संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
10 हजार फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य



