जशपुर। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में मानव तस्करी से पीडि़त बालिका पर आधारित ‘कजरी’ द बैटल फॉर फ्रीडम की शार्ट मूवी की पत्रकारवार्ता का मुख्य शॉट कैमरा में शूट किया गया। इसमें एसएसपी शशि मोहन सिंह की एक पुलिस टीम है, जो सायबर सेल के सहयोग से दिल्ली जाकर मानव तस्करी गैंग का भांडाफोड़ करता है, पीडि़ता को बरामद कर उसके पिता को सौंपा जाता है, इस कार्यवाही का विस्तृत वर्णन पत्रकारों के समक्ष किया जाता है। मानव तस्करी का दंष झेल कर वापस आई बालिका अपने साथ हुये भयावह घटना को पत्रकारों के समक्ष बताती है एवं संदेश देती है कि मानव तस्करी के चंगुल से बचे। एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह द्वारा मूवी में बताया गया है कि जशपुर के आस-पास किस तरह मानव तस्कर प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर बच्चियों का दुरूपयोग करते हैं, उनको प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक शोषण करते हैं। उक्त मूवी को एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह द्वारा लिखित, अभिनित एवं निर्देशित किया गया है, इनके सहयोगी निर्देशक के तौर पर श्री आनंद पाण्डेय, सुश्री दीपशिखा गुप्ता हैं। मूवी डीवीडी प्रोडक्षन द्वारा निर्मित किया जा रहा है। मूवी में छालीवुड कलाकार सुश्री आरवी सिन्हा, शरद श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, दिव्या नागदेव कैमरामैन श्री राज ठाुकर, मेकअप आर्टिस्ट सुश्री वर्षा सोनी एवं जषपुर की मशहुर आर्टिस्ट सुश्री आकांक्षा टोप्पो, कैशर हुसैन इत्यादि सम्मिलित हैं। एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – छालीवुड और स्थानीय कलाकारों के सहयोग शॉर्ट फिल्म कजरी का निर्देशन किया जा रहा है, जशपुर की समस्या मानव तस्करी इस फिल्म की केन्द्रीय विषयवस्तु है।