जशपुरनगर। आज बगीचा जनपद पंचायत अंतर्गत सभी 93 ग्राम पंचायतों के जनप्रनिधि बगीचा दुर्गामंदिर में उपसरपंच संघ कें चुनाव में उपस्थित हुए थे.इस दौरान ग्राम पंचायतों के विकास के लिए विस्तृत चर्चा की गई और ब्लाक स्तरीय संघ के गठन के लिए चर्चा की गई.सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में लगातार 5 बार के उपसरपंच अनिल जायसवाल की सर्वसम्मति से अपना अध्यक्ष चुने. संरक्षक जुगनू यादव,सुरेश जैन और नसरुल्लाह ने अध्यक्ष चुने जाने पर फूल माला पहनाकर नए अध्यक्ष अनिल जायसवाल का स्वागत किए।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी महराज भी उपस्थित रहे।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारी
संरक्षक- जुगनू यादव,नसरुल्लाह सिद्धिक्की,सुरेश जैन,अध्यक्ष- अनिल जायसवाल, उपाध्यक्ष- महेश यादव, रामनारायण यादव, सचिव- शिवनारायण यादव,सहसचिव जागेश्वर यादव, कोषध्यक्ष बालरूप यादव, मीडिया प्राभारी शिव यादव, सहमीडिया प्राभारी दिलीप चंद यादव। कार्यकारणी सदस्य- हुलाश चंद यादव, रोहित गुप्ता, नरेंद्र यादव,सोनावती यादव,जागेश्वर यादव, प्रेमसागर यादव, राकेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, मुनेश्वर यादव,आशुतोष राय और रामेश्वर यादव बने।
सर्वसम्मति से चुने गए अनिल जायसवाल उपसरपंच संघ के अध्यक्ष, फूलमाला पहनाकर किए स्वागत
