जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दो थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गांजा, शराब तस्कर और डकैत शामिल हैं। तस्करों से पुलिस ने 4 किलो गांजा और 8 लीटर शराब जब्त किया है। पहली कार्रवाई तुमला पुलिस ने की है। पुलिस ने 19 जुलाई को बाइक से गांजा तस्करी करते हुए ओडिशा के कुनाल सेठ (28), ईशांत नायक (18) और छत्तीसगढ़ के नीलम लकड़ा (36) को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वो ओडिशा से गांजा लेकर सरईटोली में बेचने जा रहे थे। पुलिस ने गांजा और बाइक जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। दूसरी कार्रवाई भी तुमला पुलिस ने की है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 8 लीटर से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है तीसरी कार्रवाई को जशपुर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है। पुलिस ने पुलिस ने डकैती और हत्या के प्रयास के मामले में 6 साल से फरार चल रहे आरोपी उमेश यादव (32) को उसके ससुराल ग्राम कईकछार से गिरफ्तार किया है। घटना 27 सितंबर 2019 की है। धुरीअंबा गांव में छह नकाबपोश बदमाशों ने 56 वर्षीय सोमारु राम के घर में घुसकर लूटपाट की थी। विरोध करने पर उन्होंने सोमारु राम के पेट में चाकू मार दिया था। ग्रामीणों ने एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया था। पुलिस ने इस मामले में धारा 307, 450, 398 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया था। एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, आरोपी लंबे समय से हैदराबाद में छिपा हुआ था। पुलिस दो बार वहां गई, लेकिन वह फरार हो गया। इस मामले में दो अन्य आरोपी मुन्ना राम और शिव कुमार पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।