जशपुरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरन्तर जारी है, जिसके तहत पुलिस गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करा रही है, वहीं गौ तस्करी में संलिप्त फरार आरोपियों को भी ढूंढ कर गिरफ्तार किया जा रहा है, साथ ही पुलिस के द्वारा तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को भी जप्त कर, राजसात की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने अब तक गौ तस्करी में प्रयुक्त 52 वाहनों को जप्त किया है, जिसमें से 23 वाहनों को राजसात किया जा चुका है, व शेष 29 वाहनों की राजसात करने की प्रक्रिया जारी है, उन्हें भी शीघ्र ही राजसात कर लिया जाएगा। वाहनों की राजसात की प्रकिया से गौ वंश तस्कर में भय का माहौल है, जिससे वे तस्करी हेतु पैदल जंगल मार्ग का उपयोग कर रहे हैं, परंतु पुलिस के द्वारा अपने सक्रिय मुखबिरी तंत्र के जरिए लगातार गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत 1200 से अधिक गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया है व 130 से अधिक गौ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इसी क्रम में जशपुर पुलिस के द्वारा थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत मामले में फरार एक तस्कर को पकडऩे में सफलता मिली है, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, वर्ष 2024 में जशपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम साईं टांगर टोली में भारी मात्रा में गौ वंशों को बांध कर रखे हैं, व पिकअप में भरकर गौ वंशों को ले जाने की तैयारी कर रहे हैं, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस की टीम के द्वारा, ग्राम साईं टांगर टोली में छापामारी की गई थी, व मौके से 32 नग गौ वंशों को छुड़ाया गया था, व तस्करी में प्रयुक्त पांच पिकअप वाहन व एक ऑल्टो कार को भी जप्त करते हुए,एक आरोपी साईं टांगर टोली निवासी जुनेद आलम को गिरफ्तार किया गया था। मामले में आरोपियों के विरुद्ध थाना लोदाम में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, व पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क), (घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। मामले में पुलिस के द्वारा आरोपी जुनैद आलम की निशानदेही पर तस्करी में संलिप्त दूसरे आरोपी मोजाहिद खान को भी चिन्हित कर लिया गया था, जो कि घटना दिनांक से ही फरार था, पुलिस के द्वारा लगातार फरार आरोपी मोजाहिद खान की लगातार पतासाजी की जा रही थी। जिसके लिए पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी, साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था। इसी दौरान दिनांक 01.08.25 को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि फरार आरोपी मोजाहिद खान, साईं टांगर टोली में देखा गया है, जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, साईं टांगर टोली में आरोपी मोजाहिद खान के घर की घेरा बंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर लाया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी मोजाहिद खान उर्फउर्फ शाहिद खान उर्फ रोजना मियां, उम्र 28 वर्ष, निवासी साईं टांगर टोली, थाना लोदाम जिला जशपुर ( छ. ग) के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत, आरक्षक हेमंत कुजूर व सुभाष पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत गौ तस्करी के मामले में फरार आरोपी मोजाहिद खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी है। तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की राजसात की प्रक्रिया चल रही है।
गौ तस्कर का फरार कुख्यात आरोपी मोजाहिद खान गिरफ्तार
जप्त वाहनों की राजसात की प्रकिया जारी
