रायगढ़. शनिवार रात नेशनल हाईवे 49 पर ग्राम छोटे देवगांव के पास एक तेज रफ्तार ने ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तुर्रीपारा-सरवानी वार्ड क्रमांक तीन निवासी अजय कुमार, पिता गुरुचरण शनिवार की रात को अपनी बाइक से खरसिया से सक्ती की ओर जा रहा था। जैसे ही वह छोटे देवगांव के पास रात करीब 9 बजे के आसपास पहुंचा था तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक अजय ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर खरसिया पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर खरसिया अस्पताल भेजा। वहीं रविवार को पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही पुलिस अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत
खरसिया के छोटे देवगांव के पास हुआ हादसा



