रायगढ़। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विप्र फाउंडेशन जिला रायगढ़ जोन-13 के द्वारा अध्यक्षा बीना शर्मा की अगवाई में भगवान परशुराम जी के नारे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई आशा प्रशामक गृह जूटमिल स्थित जो कि जस्सी फिलिप के द्वारा संचालित किया जाता है। जस्सी फिलिप की उपस्थिति में यह कार्यक्रम किया गया। विप्र फाउंडेशन ने जस्सी फिलिप को अच्छे सामाजिक सेवा कार्य के लिए सम्मानित भी किया। वहीं सभी विप्र सदस्यों ने उनके सेवा कार्य के लिए उन्हें साधुवाद दिया। वहीं आश्रम में खाने पीने का सामान,साबुन,निरमा,पेस्ट व रोजमर्रा की कुछ चीजें और कपड़े विप्रफाउंडेशन ने दिया और वही एक सिलाई मशीन हाथ वाली विप्रफाउंडेशन की मार्गदर्शिका पूनम रवि द्विवेदी ने दी। जिनके सहयोग से वृद्ध आश्रम में अन्य सामाजिक संस्थाओं के द्वारा अनुदान में दिए गए वस्त्र को उनके शारीरिक अनुरूप बनाकर वे वृद्ध जन पहन सके।विप्र समाज की सभी महिला सदस्यगण यहां आकर बहुत ही आत्मिक संतुष्टि प्राप्त की व अध्यक्ष ने आगे भी यहां आकर इनका सहयोग करने का आश्वासन दिया। वहीं इस कार्यक्रम में विप्र महिला सदस्यों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। अध्यक्ष बीना शर्मा महामंत्री श्वेता शर्मा मार्गदर्शक पूनम द्विवेदी उपाध्यक्ष विभा शर्मा उपाध्यक्ष राम शर्मा वरिष्ठ कार्यकारिणी सुशील शर्मा निशा शर्मा कार्यकारिणी रजनी शर्मा सीमा शर्मा शामिल हुए और इन महिलाओं ने बहुत ही शानदार ढंग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को यादगार बनाया। वहीं अध्यक्षा ने सभी को महिला दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।