खरसिया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरुवार को आयोजित एक भव्य समारोह में छत्तीसगढ़ के सात शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इन शहरों के प्रतिनिधियों को पुरस्कार सौंपे इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ साथ महापौर, अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव जी के दिल्ली से छत्तीसगढ़ पहुँचने पर खरसिया विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी छाया विधायक महेश साहू ने खरसिया क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ फूल मालाओं और ढोल बाजा के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव जी को बधाई देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में समूचे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है निश्चय ही आने वाले समय में यह अभियान नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। इस मौके पर खरसिया विधानसभा के बीजेपी के छाया विधायक महेश साहू ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है आने वाले दिनों में उप मुख्यमंत्री की अगुवाई में समूचे देश मे छत्तीसगढ़ का डंका स्वच्छता के मामले में बजेगा।