रायगढ़. बिते कई दिनों से अप दिशा की ओर से आने वाली यात्री ट्रेने घंटों विलंब से चल रही है, ऐसे में शुक्रवार को हीराकुंड एक्सप्रेस 12 घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची तो वहीं आजाद हिंद एक्सप्रेस 10 घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची, इससे यात्री सुबह से ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठे नजर आए।
उल्लेखनीय है कि विगत लंबे समय से किसी न किसी जोन में रेलवे लाईन व अन्य कार्य चल रहा है, जिसके चलते यात्री ट्रेनों का परिचालन विलंब से होने के कारण सफर करने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है, हालांकि डाउन दिशा से होकर चलने वाली लगभग सभी ट्रेने समय पर चल रही है, लेकिन अप दिशा की ट्रेने विगत कई दिनों से देरी चल रही है, इससे अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी दिक्कतों के कारण अप दिशा से चलने वाली लगभग सभी ट्रेने रि-स्टोर कर चलाई जा रही है, जिसके चलते वहीं विलंब से चलने के कारण अपने गंतब्य तक पहुंचते-पहुंचते कई घंटा देर हो रही है, इससे जिसके चलते यह समस्या आ रही है, ऐसे में जब तक ट्रेने अपने निर्धारित समय से नहीं चलेगी, तब तक यह लेट-लतीफी का दौर चलता रहेगा। वहीं शुक्रवार को कोलकाता की तरफ से आने वाली लगभग सभी ट्रेने विलंब से रायगढ़ पहुंची, जिसके चलते यात्री सुबह से दोपहर तक ट्रेन के इंतजार में बैठे नजर आए। इस दौरान सबसे ज्यादा विलंब से चलने वाली ट्रेनों में हीराकुंड एक्सप्रेस और आजाद हिंद एक्सप्रेस रही, इससे इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा।
अप दिशा की ट्रेने पहुंची देरी से
शुक्रवार को अप दिशा से आने वाली गाडिय़ों में ट्रेन नंबर 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड का रायगढ़ पहुंचने का समय सुबह-3.46 बजे है लेकिन दोपहर 4..24 बजे पहुंची, इसी तरह ट्रेन नंबर 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार का समय दोपहर 2.15 बजे है, जो 5.54 बजे पहुंची है, वहीं ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पूणे आजाद हिंद का समय सुबह 6.46 बजे है, जो शाम 5.43 बजे पहुंची है, वहीं पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का समय सुबह 11.42 बजे है जो दोपहर शाम 5.43 बजे पहुंची है, वहीं ट्रेन नंबर 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली एक्सप्रेस का समय दोपहर 2.47 बजे है जो शाम 5.35 बजे रायगढ़ पहुंची है, वहीं ट्रेन नंबर 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस का समय दोपहर 2.53 बजे है, लेकिन शाम 3.44 बजे पहुंची है। इसी डाउन दिशा से आने वाली ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद रक्सौल का समय शाम 4.18 बजे है जो शाम 4.39 बजे पहुंची, वहीं ट्रेन नंबर 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल का समय सुबह 11.28 रायगढ़ पहुंचने का समय है लेकिन यह ट्रेन शाम करीब 4.27 बजे पहुंची है।
अप दिशा से चलने वाली ट्रेने घंटो विलंब से पहुंची रायगढ़
विलंब से रवाना होने के कारण देरी पहुंची रही ट्रेने, यात्रियों को घंटों करना पड़ रहा इंतजार
