रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन में रायगढ़ जिले में शुक्रवार तडक़े एक साथ सभी थानों की पुलिस ने पूर्व में संपत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त रहे बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया। इस कार्रवाई में जिले भर के थानाक्षेत्रों से पूर्व के आरोपियों और संदिग्धों को थाना प्रभारियों ने थाने लाकर पूछताछ की गई, जिनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड पहले से दर्ज है। कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य हाल ही में श्री श्याम मंदिर चोरी जैसी वारदातों में उनकी संलिप्तता की जांच करना रहा।
थाना प्रभारियों द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों की हालिया गतिविधियों की पुष्टि की गई और उनके फिंगर प्रिंट लेकर मिलान की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिन बदमाशों की लंबे समय से तलाश थी और वे सकुनत से फरार हैं, उनके संबंध में भी जानकारियां एकत्र की जा रही हैं। पुलिस ने सभी संदिग्धों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे कहीं भी जाने से पूर्व थाना प्रभारी को सूचित करें और किसी भी आपराधिक गतिविधि से दूर रहें। यदि उनके संबंध में कोई सूचना या संदेहजनक गतिविधि सामने आती है, तो तत्काल थाना को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।
अभियान के तहत जिले के अलग-अलग थानों में शाम तक कुल 212 संदेहियों पर बीएनएसएस की धारा 128 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इस सघन कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मची हुई है और पुलिस की यह रणनीति अपराधों पर अंकुश की दिशा में नियमित कार्यवाही है।
श्याम मंदिर में हुई चोरी को लेकर पुलिस की कवायद
संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों को थानों में लाकर की गई पूछताछ व प्रतिबंधक कार्रवाई
