रायगढ़. पत्नी की बेवफाई व लगातार मानसिक तौर पर प्रताडि़त किए जाने से तंग होकर एक युवक ने तीन दिन पहले जहर सेवन कर लिया था, जिसका उपचार के दौरान मेकाहारा मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ढोरम निवासी कन्हैया लाल साहू पिता स्व. रोहित साहू (33 वर्ष) की विगत 2013 में समाजिक रीति रिवाज से शादी हुआ था, जिससे उसके दो बेटी और एक बेटा हुआ था, और पूरा परिवार अच्छे से रह रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर कन्हैया और उसकी पत्नी में विवाद हुआ था, महिला ने अपने तीनों बच्चों को लेकर 2024 में गांव के ही आंनद राम राठिया के साथ रहने लगी, ऐसे में 12 साल पत्नी द्वारा बेवफाई किए जाने से कन्हैया लाल परेशान रहने लगा, लेकिन इस दौरान महिला ने अपने नए पति के साथ बीच-बीच में कन्हैया के घर पहुंच जाती थी और गहने व अन्य सामान की मांग करती थी, ऐसे में लगातार विवाद को देखते हुए कन्हैया ने अपनी बाइक व गहने भी दे दिया, लेकिन फिर भी इनका विवाद नहीं रूक रहा था, जिसको लेकर कन्हैया मानसिक रूप से परेशान हो गया था। जिसके चलते कन्हैया ने विगत 14 जुलाई को सुबह 8.30 बजे कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो उसकी बुढ़ी मां ने मोहल्लेवासियों की मदद से उसे उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराई, जहां दो दिन उपचार के बाद जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो डाक्टरों ने विगत 16 जुलाई को रायगढ़ रेफर कर दिया, इससे शाम करीब तीन बजे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 17 जुलाई की शाम को उसकी मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौँप दिया है। वहंी पुलिस मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने तैयारी में जुट गई है। ऐसे में बताया जा रहा है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जंाच उपरांत मौत के कारणों का खुलासा होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी की बेवफाई से क्षुब्ध पति ने जहर सेवन कर दी जान
पत्नी द्वारा लगातर प्रताडि़त किए जाने हो गया था तंग
