रायगढ़। जिला आयुष अधिकारी डॉ. गौराहा के संरक्षण में रायगढ़ जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. अजय नायक (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी) द्वारा किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में 300 पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों से अपील की गई कि प्रत्येक व्यक्ति पौधा लगाकर उसकी देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं उठाएं और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाएं। वृक्षारोपण के इस आयोजन से न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण भी मिलेगा।
इस दौरान औषधीय पौधे जैसे घृतकुमारी (एलोवेरा), नीम, तुलसी, गिलोय, फलदार पौधे-आम, कटहल, अमरूद, जामुन तथा अन्य उपयोगी पौधे- कहुआ, करंज, मुनगा पौधों का वितरण किया गया। यह अभियान हरिहर छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत संचालित किया गया, जो राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पर्यावरणीय पहल है। इसका उद्देश्य है हर नागरिक को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना और स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण तैयार करना। इस अवसर पर डॉ. जागृति पटेल, सरपंच श्री बेद प्रकाश साव, उपसरपंच श्री दीनबंधु साव, पंच श्री सुरेंद्र यादव, श्री साहेब राम बरेथ, फार्मासिस्ट भोज मालाकार, श्री राजेश साव, सामाजिक संस्था गृहिणी मैत्री का विशेष सहयोग रहा।
पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
आयुर्वेद औषधालय बुनगा द्वारा 300 पौधों का किया गया वितरण
