रायगढ़। घरेलू बात को लेकर नाराज एक छात्रा ने विगत दिनों कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसकी रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार निवासी कुसुम राठिया पिता परमेश्वर राठिया (15 वर्ष) कक्षा 12वीं की छात्रा थी, ऐसे में किसी बात को लेकर परिजनों ने समझाईश दिया तो उनकी बात लग गई और किशोरी ने खुदकुशी की नियत से विगत 15 अक्टूबर को सुबह में कीटनाशक का सेवन कर ली। कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजनों को बताई कि उसने जहर सेवन की है। जिससे उपचार के लिए तमनार अस्पताल ले गए, जहां एक दिन उपचार के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ, जिससे डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे अपेक्श अस्पताल मेें भर्ती कर उपचार चल रहा था। ऐसे में करीब 10 दिन उपचार के बाद रविवार को सुबह करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
छात्रा ने जहर सेवन कर की खुदकुशी
