रायगढ़। शहर के पुरानी पुलिस लाइन स्थित डॉ. आर.एल. हॉस्पिटल में सी टी स्कैन व डायलिसिस सुविधा का शुभारम्भ गत दिनों हो चुका है। इस सम्बन्ध में हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ प्रशांत ने बताया की हॉस्पिटल में रोगियों के जाँच के लिए सी. टी स्कैन एवं रोगियों के उपचार के लिए डायलिसिस यूनिट का शुभारम्भ किया गया है जिसम जिले एव शहर के मरीज इसका लाभ ले सकते है अनुभवी चिकित्सक एव. कुशल टेक्निशिनियन की देखरेख में यह सुविधा प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने यह भी बताया की सी टी. स्कैन से सम्बंधित जाँच हेड एच. आर. सी टी. जॉइंट रिकण्ट्रोक्शन स्कैन, कॉन्ट्राक्ट सी टी. एंव सी टी स्कैन से सम्बंधित समस्त जाँच किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया की डायलिसिस सुविधा का भी शुभारम्भ किया गया है। जिसमे हेमोडायलिसिस, किडनी पेशेंट से सम्बंधित डायलिसिस एव अन्य रोगों से सम्बंधित मरीज का डायलिसिस किया जायेगा। डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल जो शहर के मध्य स्थित है, ऐसे में सी टी स्कैन एव. डायलिसिस की सुविधा रायगढ़ शहर एवं जिले के मरीजों के लिए उपचार एंव जाँच का बड़ा अवसर है। ऐसे मरीज जिन्हे सीटी स्कैन की अवश्यकता है वे 24 घंटे अस्पताल में अपनी जाँच करा सकते है व डायलिसिस से सम्बंधित उपचार करा सकते है।