रायगढ़। जिले में मरीन ड्राइव निर्माण के लिए की गई तोडफ़ोड़ और कोल ब्लॉक आवंटन के लिये की गई पेड़ों की कटाई मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। मामले को लेकर खरसिया विधायक उमेश पटेल ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। उमेश पटेल ने यह भी कहा है कि इन विषयों को लेकर कांग्रेस के विधायक विधानसभा में अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
दरअसल रायगढ़ शहर में पिछले दिनों मरीन ड्राइव निर्माण को लेकर तोडफ़ोड़ की गई थी। प्रस्तावित मरीन ड्राइव के लिए घरों को तोड़ा गया था। इतना ही नहीं तमनार क्षेत्र में कोल ब्लॉक में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई भी की गई थी। मामले को लेकर कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज भी इस दौरान प्रभावितों से मिलने रायगढ़ पहुंचे थे और उन्होंने विधानसभा में आवाज बुलंद करने की बात कही थी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मुड़ागांव पंहुच कर ग्रामीणों को समर्थन दिया था। अब खरसिया विधायक उमेश पटेल ने इस विषय को लेकर विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। उमेश पटेल ने कहा है कि मरीन ड्राइव निर्माण के लिए सुबह 4.00 बजे से तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई। प्रभावितों को पूरी तरह से विस्थापित भी नहीं किया गया जो कि अनुचित है। इतना ही नहीं तमनार ब्लाक में कोल ब्लॉक आवंटन के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की गई। उद्योग समूह के द्वारा फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया। इस विषय को लेकर ग्रामीणों ने तमनार थाने में शिकायत भी की है। अब इन दोनों मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधानसभा में सवाल उठाएगी।
पेड़ कटाई और मरीन ड्राइव का मामला विधान सभा में गूंजेगा
खरसिया विधायक उमेश पटेल ने ध्यानाकर्षण लगाया
