रायगढ़। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला के निर्देशन में स्थानीय ललित पाठशाला में विकासखंड स्तरीय टीएलएम मेले तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विकासखंड के 38 संकुलों से आए हुए संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में क्लब क्लस्टर में आयोजित प्रतियोगिता के तहत कुल 12 संकुल केंद्रो ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कबाड़ सामग्री से विभिन्न प्रकार के मॉडल के निर्माण से संबंधित थी। प्रतियोगिता प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में बच्चों और शिक्षकों के द्वारा विज्ञान तथा गणित विषय पर उनके प्रभावी तथा सरल तरीके से प्रदर्शन हेतु मॉडल तैयार किए गए थे। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिए पृथक-पृथक किया गया। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दो चक्र में किया गया।
टीएम मेले में प्रथम स्थान प्राथमिक शाला कुर्मापाली संकुल केंद्र तारापुर के बच्चों के द्वारा निर्मित मॉडल को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला भद्रापाली के बच्चों के द्वारा निर्मित मॉडल को प्रदान किया गया। माध्यमिक शाला में टीएल एम हेतु प्रथम स्थान माध्यमिक शाला रामभांठा के बच्चों के द्वारा निर्मित मॉडल को तथा द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला कोडतराई के बच्चों के द्वारा निर्मित मॉडल को प्रदान किया गया। क्विज प्रतियोगिता में माध्यमिक खंड से प्रथम स्थान माध्यमिक शाला बालमगोडा संकुल केंद्र कोटरा के छात्र से भावेश यादव एवं श्री शुभम श्रीवास ने समस्त प्रतिभागियों को पराजित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कुमारी सौम्या तथा कुमारी पूनम माध्यमिक शाला गेरवानी के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक खंड के बीच क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राथमिक शाला अमापाल तथा दनौट तथा द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला पटेलपाली एवं बालमगोड़ा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में बीआरसी श्री मनोज अग्रवाल के द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें से विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिताएं बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के लिए आयोजित की गई है।
कार्यक्रम डीएमसी नरेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर जाटवार, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डीपी पटेल की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का संचालन में श्री राजकमल पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री विकास पटेल, सौरभ पटेल ईश्वर पटेल, रविन्द्र पटेल, चंद्र प्रकाश पंडा, सीएससी श्री रामेश्वर चौहान, सुशील चौहान विकासखंड के समस्त सीएससी तथा संकुल केंद्र से आए हुए विभिन्न शिक्षक-शिक्षिकाएं प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला ललित पाठशाला के समस्त स्टाफ , श्री दीपक रात्रे, इंदुलता यादव, छंदनू राम उपस्थित रहे।
विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेले तथा क्विज प्रतियोगिता आयोजित
