रायगढ़। सिने जगत में ही-मैन के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। रायगढ़ दृष्टि व केके फिल्म्स के डायरेक्टर कमल शर्मा ने रायगढ जिला प्रवास के दौरान धर्मेंद्र से हुई मुलाकात व उनकी यादों को साझा करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। कमल शर्मा ने बताया कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में सोमवार को दोपहर अपने घर पर अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। बालीवुड व भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अपने अभिनय से उन्होंने सिने जगत को नई ऊंचाई प्रदान की। इतने बड़े व महान कलाकार होने के बावजूद वे काफी विनम्र व मिलनसार थे। उनका व्यक्तित्व इतना विशाल था कि एक बार उनसे जो मिल लिए, वे उन्हीं के हो लिए। ये मेरी खुशकिस्मती थी कि मुझे उनसे प्रत्यक्ष रूबरू होने का मौका मिला। खरसिया में एक कार्यक्रम के सिलसिले में आए धर्मेंद्र जी से मिलना मेरे लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं था। वे जिस गर्मजोशी व आत्मीयता से मिले, वह मेरे जीवन का एक यादगार लम्हा बन गया। वे इस भौतिक संसार से जाने के बाद भी अपने अभिनय, एक्शन व डायलाग डिलीवरी से लोगों को दिलो-दिमाग पर छाए रहेंगे। मैं उन्हें विनम्र व भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।



