रायगढ। शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास की अभिनव पहल से विगत एक दशक से हर बारिश के मौसम में पर्यावरण संरक्षण को बेहतर व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से पूरे शहर व जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है।वहीं इस महाअभियान के अंतर्गत आज शहर के उर्दना स्थित रामपुर में लॉयंस क्लब मिडटाउन ने द्रौपदी फाउंडेशन व नगर निगम की संयुक्त पहल से मिडटाउन अध्यक्ष लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल व द्रौपदी फाऊंडेशन पर्यावरण चेयरमैन लॉयन दयानंद अवस्थी व टीम प्रमुख राम यादव के सानिध्य में सभी सदस्यों ने पौधारोपण किया।
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास ने शहर व जिले के सभी उम्र के लोगों से इस महाअभियान से जुडऩे का विनम्र निवेदन किया है कि अपनी सहभागिता अवश्य दें ताकि चहुंओर हरियाली नजर आए और पर्यावरण स्वच्छ रहे।
किया गया पौधारोपण
वृक्षारोपण व पौधारोपण के इस महाअभियान के अंतर्गत मिडटाउन क्लब व टीम के सदस्यों ने रामपुर बंजारी मंदिर के पीछे लगभग 100 छायादार व फलदार पौधे का रोपण किए। वहीं इस कार्यक्रम में मिडटाउन अध्यक्ष लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल व लॉयंस विनोद अजंता, सचिव अमित मोदी, राजेश बब्बल, श्रीकांत पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, विजय हरि अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सुनील गर्ग, संजू छाबड़ा सहित अनेक सदस्यों व द्रौपदी टीम फाउंडेशन के महाअभियान टीम प्रमुख राम यादव, हरि फोटो ग्राफर सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही। वहीं लॉयंस क्लब मिडटाउन ने द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास के प्रति विशेष आभार प्रकट किया।
रामपुर में किया गया वृहद छाया व फलदार पौधारोपण
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन का महाअभियान
