सारंगढ़। नगर के अग्रसेन भवन में श्री श्याम दीवाने परिवार की ओर से आयोजित भजन संध्या में श्याम श्रद्धालु भक्तों को झूमते, नाचते, भक्ति से सराबोर होते देखा गया। बाबा श्याम का शीश भटली बरगढ़ से लाई गई थी, जिसे बरगढ़ से ही सजाने वाले ने बाबा श्याम के दरबार को बेहद आकर्षक सजा रखा था।
भजन प्रारंभ पूर्व वैदिक विधि विधान से पूजा महंत बंशीधर मिश्रा द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में श्री श्याम झूला उत्सव भी आकर्षक रहा। सुमधुर आवाज में बाबा श्याम को रिझा रहे थे भजन गायक केशव साहू केडार, भाव भजन के सुप्रसिद्ध गायक खगेश सरायपाली ने श्रद्धालुओं को खूब नचाया, वहीं भजन सम्राट अंकित शर्मा कौशिक राजगांगपुर ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर करने में पूरी तरह सफल रहें।
कार्यक्रम देर रात तक चलती रही बाबा के अदभुत दरबार में बाबा के मनमोहक, आकर्षक श्रृंगार का जीभर कर श्रद्धालु दीदार करते रहे। भक्तों ने बाबा को खूब रिझाएं, झूला झुलाएं व बाबा श्याम की अमृतमय श्री श्याम रसोई में महाप्रसाद ग्रहण कर मन एवं आत्मा को तृप्त कियें। भजन संध्या का शुभारंभ रात्रि 9 बजे से हुई जो रात दो बजे तक चली। कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम दीवाने द्वारा किया गया था।
श्री श्याम भजन संध्या में जमकर थिरके श्रद्धालु भक्त
