सारंगढ़। डीईओ पटेल ने मंगलवार को बरमकेला में बीईओ, बीआरसी और प्राचार्यों को निर्देशित करते हुए कहे कि – विद्यालय समय पर खुले और शिक्षकगण पूरी तन्मयता के साथ विद्यालयीन गतिविधियों में शामिल रहे। शिक्षक वेशभूषा,पहनावा प्रोटोकॉल और समुदाय के साथ मधुर संबंध बनाकर रखें इसमें किसी प्रकार की लापर वाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने संकुल प्राचार्यों से कहा कि – अपने अधीनस्थ विद्यालयों में शिक्षा के विविध विधाओं में विकास की नई इबारत लिखें , इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि – शिक्षकों की अवकाश स्वीकृति ,वित्त और पठन पाठन की व्यवस्था और अन्य गतिविधियां विधिवत क्रम से संचालित हो इसका विशेष ध्यान रखे। डीईओ एलपी पटेल ने मंगलवार को बरमकेला विकासखंड मुख्यालय में बीआरसी के सभागार में बीईओ, बीआरसी,संकुल प्राचार्यों और संकुल शैक्षिक समन्वयकों की मैराथन बैठक ली।उन्होंने संबंधितों से कहा कि – विद्यालयों के चहुंमुखी विकास के लिए शा. अनुदान राशि का शत प्रतिशत उपयोग करें। शिक्षा में गुण वत्ता, बच्चों का समग्र विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। डीईओ ने कहा कि – विद्यालय का संचालन निर्धारित समय अनुसार हो और शिक्षक पूरे समय तक शैक्षिक गतिविधियों में शामिल हो यें सुनिश्चित करें।