रायगढ़। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में शहर में डेंगू प्रकोप नियंत्रण की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा साफ.-सफाई के साथ ही वार्डों में दवा का छिडक़ाव और फॉगिंग का कार्य किए जा रहे है। इसी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के कारण एवं लक्षण, उसके रोकथाम व बचाव के उपाय के संबंध में एडवायजरी जारी करते हुए लोगों को सतर्कता बरतने हेतु अपील की गई है ताकि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके। उसके बावजूद भी सतर्कता नहीं बरतने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
इसी कड़ी में सोर्स रिडक्शन सर्वे टीम द्वारा ढिमरापुर स्थित अजय कैटर्स के व्यवसायिक संस्थान में 50 से अधिक पात्रों में डेंगू के लार्वा पाये गये। जिससे नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा तुरंत संज्ञान में लेते हुये उक्त संस्थान पर 25 हजार जुर्माने की कार्यवाही की गई।इससे पूर्व भी अजय कैटर्स को सर्वे टीम द्वारा रूके हुये पानी के सभी स्त्रोतों को साफ करने हेतु समझाईश दी गई थी। लेकिन उनके द्वारा इस बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। डेंगू के फैलने के लिये घातक होने के कारण यह कड़ी कार्यवाही की गई।