जशपुर। जिले में मंगलवार को एक हाइवा अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाइवा रायगढ़ की दिशा से कुनकुरी की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था। इस दौरान सामने से एक बस नदी पुल पर चढ़ते हुए आ रही थी। बस को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टीयरिंग मोड़ा। लेकिन स्पीड ज्यादा होने के कारण हाइवा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए श्रीनदी किनारे जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि हाइवा का केबिन पूरी तरह पिचक गया। ड्राइवर और क्लीनर अंदर ही फंस गए। सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। गैस कटर की मदद से केबिन का हिस्सा काटकर दोनों को बाहर निकाला गया। लेकिन ड्राइवर की मौत हो चुकी थी।
श्रीनदी में गिरी हाइवा, चालक की मौत, क्लीनर की हालत गंभीर
बस को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, गैस कटर से काटा गया केबिन
