रायगढ़। शहर की शीर्ष सामाजिक संस्थाओं में शुमार जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा लगातार एक से बढक़र एक समाज उपयोगी कार्यक्रम शहर में किये जा रहे हैं। विगत दिनों आयोजित हुए बिजऩेस ट्रेनिंग सेमिनार क्चरूङ्ख की जबरदस्त सफलता से उत्साहित संस्था द्वारा रायगढ़ शहर को एक नई सौगात मिलने वाली है। विश्व विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. हर्षवर्धन जैन का एक मोटिवेशनल सेमिनार संस्था द्वारा आगामी 13 सितंबर को नगर निगमऑडिटोरियम रायगढ़ में आयोजित किया जाएगा।
वहीं जेसीआई के मीडिया प्रभारी सुमन दत्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर डॉ. जैन के लाखों फॉलोअर्स है और उनके द्वारा अनेक कॉरपोरेट को और संस्थाओं को विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग भी दी जाती है। इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी) द्वारा इसकी रूपरेखा बनाकर भव्य तैयारी भी आरंभ कर दी गई है। इस कार्यक्रम के माध्यम से शहर के लोगों को एक विश्व विख्यात स्पीकर को सुनने का मौका मिलने वाला है। शहर वासियों में अभी से इस प्रोग्राम को लेकर काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है। संस्था के वर्तमान अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं सचिव जेसी सुमित बट्टीमार द्वारा संयुक्त रूप से यह बताया गया कि शुरुआत में ही हमने इस वर्ष को डायमंड जुबली वर्ष की भव्यता के साथ मनाने का निश्चय किया था। क्योंकि भारत में संस्था को आए हुए इस वर्ष 75 वर्ष हो चुके हैं। संस्था अपने उसे निश्चय की ओर प्रतिबद्धता से बढ़ रही है।
13 को इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉ हर्षवर्धन जैन का भव्य आयोजन
शहरवासियों को जेसीआई की नई सौगात
