जशपुरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में गौ वंश तस्करी पर लगाम लगाने व गौ तस्करी में संलिप्त तस्करों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही हेतु, ऑपरेशन शंखनाद चलाया जा रहा है, जिसके तहत जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन जारी होने से लेकर अब तक 1200 से अधिक गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है, साथ ही सैकड़ों तस्करी में संलिप्त संलिप्त गौ वंश तस्करों को जेल भेजा है। इसी क्रम में जशपुर पुलिस को विगत विगत तीन दिनों में 08 नग गौ वंशों को तस्करों को से मुक्त कराने में सफलता मिली है, साथ ही एक आरोपी तस्कर को भी तस्करी में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, दिनांक 22.07.25 को थाना दुलदुला पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक पिकअप वाहन क्रमांक जेएच-01 सीपी 2811 में गौ वंशों को भरकर, बगीचा से चराईडांड, पतराटोली, लोरो घाट होते हुए झारखंड राज्य की ओर ले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत पतराटोली में नेशनल हाइवे 43 पर नाकाबंदी कर, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर के बताए अनुसार उक्त संदेही वाहन आता दिखाई देने पर, पुलिस के द्वारा उक्त वाहन को घेरा बंदी कर रोक कर, जब तलाशी ली गई, तो उसमें रस्सी से बंधा हुआ दो नग गौ वंश मिला, पुलिस के द्वारा जब उक्त संबंध में पिकअप चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राम महतो, उम्र 19 वर्ष, ग्राम निवासी ग्राम घाटा थाना सेनहा, जिला लोहरदगा,(छ. ग) का रहने वाला बताया, पुलिस के द्वारा जब उससे गौ वंश से संबंधित वैध दस्तावेजों की मांग की गई तो, उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश किया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी राम महतो खिलाफ 4,6,10 छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 2004 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में लेकर, उसके कब्जे से दो नग गौ वंश को मुक्त कराया गया, व तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ पर पर आरोपी चालक,राम महतो ने बताया कि उक्त वाहन ग्राम लोहरदगा निवासी शमशद कुरैशी हुसैन का है, उसके कहने पर ही वह गौ वंशों को लेकर लोहरदगा जा रहा था, जिसके सम्बन्ध में पुलिस की जांच जारी है, अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
आरोपी राम महतो के द्वार अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इसी क्रम में जशपुर पुलिस को चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत भी 06 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता मिली है, को चौकी मनोरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि आमामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 22 जुलाई को मनोरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति पोड़ी पटकोना के जंगल के रास्ते, 6 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए ले जा रहे हैं, जिस पर मनोरा पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, मुखबिर के बताए अनुसार, ग्राम पोड़ी पटकोना में जाकर घेराबंदी की।
पुलिस ने 8 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया
एक आरोपी तस्कर गिरफ्तार, जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी
