कांसाबेल। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (हिंदी-अंग्रेजी माध्यम), कांसाबेल में बुधवार को शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय रहे। उनके साथ श्रीमती सरीता भगत (अध्यक्ष, जिला पंचायत), श्रीमती होरामणी पैकरा, डीडीसी, श्रीमती शिप्रा दास बीडीसी, सुदाम पंडा (मंडल अध्यक्ष), प्रमोद गुप्ता (जनपद उपाध्यक्ष), गणेश जैन, धनपाल अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल एवं केशव पंडा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्रों ने पारंपरिक चंदन तिलक और तालियों की गूंज के साथ सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई, जिसे प्राचार्य अनिल यादव, सुश्री सुचिता खेस व सहयोगियों ने भावपूर्ण प्रस्तुति के रूप में प्रस्तुत किया। कक्षा प्रथम, छठवीं, नवमीं व दसवीं के विद्यार्थियों का तिलक, मिठाई और पुस्तक वितरण कर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। बच्चों के चेहरों पर नए वातावरण में प्रवेश की उत्सुकता और प्रसन्नता झलक रही थी।
सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया,कक्षा 12वीं की सुरभि प्रिया टोप्पो ने 95.40त्न अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया,कक्षा 10वीं में शुभम चंद्रा व रुबी राठौर ने संयुक्त रूप से 96.33त्न अंक प्राप्त किए। राज्य स्तरीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कोहिनूर खाखा, ओमप्रकाश नाग एवं उमेश कुजुर को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि श्री सालिक साय ने विद्यालय में ग्रीन ड्रोन सुविधा, खेल मैदान समतलीकरण, किचन रोड में छज्जा निर्माण, रंगमंच निर्माण जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। साथ ही, शिक्षकों के रिक्त पद शीघ्र भरने का भी आश्वासन दिया।जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरीता भगत ने गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढऩे की प्रेरणा दी। डीडीसी श्रीमती होरामणी पैकरा ने शिक्षा को जीवन का सबसे बड़ा धन बताते हुए छात्रों से मेहनत और लगन से पढऩे का आग्रह किया।कार्यक्रम का संचालन खेगसागर यादव ने कुशलता पूर्वक किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण आनंद मिंज, सुश्री सुचिता खेस, रमेश भोय, संतोष मालाकार, चुरेंद्र धुरिया, आलोक साहू सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
शाला प्रवेश उत्सव में छाया उल्लास, मेधावियों को मिला सम्मान
सालिक साय ने दी विकास कार्यों की सौगात
