दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री भीमसिंह कंवर ने दुर्ग प्रवास के दौरान मैदानी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी ली और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने लाईनलॉस संबंधी कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में लगाए जा रहे सोलर रुफटॉप की प्रगति, सिंचाई पंपों के विद्युतीकरण, एसटीएन, ट्रांसफार्मर एवं सबस्टेशन मेंटेनेंस, एचटी एवं एलटी कनेक्शन, स्मार्ट मीटर आदि कार्यों की संभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को खराब एवं फेल ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द बदलने के निर्देश दिए। श्री कंवर ने अधिकारियों से उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए तुरंत प्रतिक्रिया देने की बात कही। उन्होंने कहा कि 33 एवं 11 के.व्ही. फीडर का समय-समय पर नियमित रुप से मेंटेनेंस होना चाहिए, जिससे बिजली व्यवधान में कमी आएगी। उन्होंने वितरण ट्रांसफार्मर के खुले बाक्स को बंद करवाने, लाइन ट्रिपिंग की समस्या वाले फीडर में योजना बनाकर कार्य करने की बात कही।
प्रबंध निदेशक ने जनता हेतु संदेश दिया है कि बारिश के मौसम में जरा सी असावधानी की वजह से करंट बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। यदि आंधी-तूफान एवं बारिश में खंबे, तार आदि टूटे हों, तो इसकी सूचना तत्काल कंपनी के टोल फ्री नं. 1912 पर, मोर बिजली एप एवं समीप के वितरण केन्द्र या जोन कार्यालय में दें। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि बारिश में बिजली के खंभों, तारों, और ट्रांसफार्मर से दूर रहें और किसी भी क्षतिग्रस्त लाइन या उपकरण को न छुएं। उन्होंने कहा कि जहां बिजली के तार या उपकरण हो वहां बारिश के पानी में करंट फैल सकता है, इसलिए पानी में न चलें या न तैरें। बिजली के उपकरणों का उपयोग करते समय, सुनिश्चित करें कि आपके पैर सूखे हों और आप रबर या प्लास्टिक के जूते पहने हों। बरसात के मौसम की शुरुआत के साथ ही बिजली विभाग सतर्क हो गया है। प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों से उनकी समस्याएं सुनी एवं निराकरण के उपाय भी सुझाए। अधिकारियों को अच्छे कार्यों के लिए बधाई देते हुए प्रोत्साहित भी किया। बैठक में दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री संजय खंडेलवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता द्वय श्री सलिल कुमार खरे एवं श्री जे.जगन्नाथ प्रसाद सहित क्षेत्र के समस्त कार्यपालन अभियंता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, दुर्ग प्रबंध निदेशक ने दुर्ग क्षेत्रीय मुख्यालय में ली मैदानी अधिकारियों की समीक्षा बैठक
दुर्ग प्रवास पर विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
