रायगढ़। बुधवार सुबह निगम प्रशासन द्वारा सारंगढ़ पुराना बस स्टैंड जूटमिल में अवैध कब्जा कर चखना सेंटर और चिकन मटन दुकान चलाने वालों को हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने खड़े रहकर सडक़ के दोनों ओर अवैध रूप से अतिक्रमण कर संचालित ठेला-गुमटी में चखना सेंटर, अवैध रूप से त्रिपाल शेड डालकर मटन, चिकन बेचने सहित टीन शेड लगाकर निर्मित स्थाई ठेला को जेसीबी से तुड़वाते हुए अवध चकना सेंटर को हटवाया गया।
सारंगढ़ पुराना बस स्टैंड जूटमिल में बुधवार की सुबह से दोपहर तक कार्यवाही में करीब 30 से ज्यादा अतिक्रमण कर संचालित अवैध चखना सेंटर, स्थाई निर्माण को हटवाकर सडक़ के दोनों छोर को व्यवस्थित किया गया। यहां मटन-चिकन दुकान संचालकों द्वारा सडक़ सामने की ओर बड़े स्थान पर अवैध कब्जा करने एवं मटन, चिकन के अपशिष्ट मांस, खून, मल आदि को सडक़ पर ही फेंकने और गंदगी करने की लगातार शिकायत निगम प्रशासन को मिल रही थी। इसी तरह सडक़ पर अवैध चखना सेंटर दुकान चलाने वालों द्वारा भी डिस्पोजल गिलास, खाने-पीने के खाली रैपर, पन्नी प्लास्टिक, खाद्य सामग्री, कागज, पानी पाउच आदि के बड़े तादात में कचरा फैलाने की लगातार लगातार शिकायत मिल रही थी।
कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा बुधवार की सुबह से ही दल बल सहित अतिक्रमण कर अवैध रूप से संचालित चखना दुकान, नॉनवेज दुकान, टीन शेड डालकर स्थाई दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई के दौरान त्रिपाल लगाकर स्थाई निर्माण दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। इसी तरह क्रेन लगाकर टीन शेड से निर्मित स्थाई दुकानों को हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान सडक़ के दोनों ओर अतिक्रमण कर अवैध रूप से संचालित 30 से ज्यादा अवैध कब्जा एवं शेड निर्माण को हटाया गया। इस दौरान वहां निगम द्वारा निर्मित मटन मार्केट दुकानों में हुए अवैध कब्जा को भी खाली कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इसी तरह मटन, चिकन एवं मछली व्यवसाईयों को दुकान के अंदर ही व्यवसाय करने, दुकान के बाहर शेड नहीं लगाकर बिक्री के लिए नॉनवेज नहीं रखने की सख्त हिदायत दी गई।
कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने नॉनवेज दुकान संचालकों को दुकान के बाहर शेड लगाने या सडक़ पर टेबल एवं जालीदार बकेट में रखकर चिकन, मटन की बिक्री करने पर सामान जब्ती करने सहित बड़ी राशि जुर्माना करने की चेतावनी दी गई और दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन कराने अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
पसरा में अस्थाई तौर दुकान लगाने किए गए शिफ्ट
अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के दौरान अवैध चखना सेंटर संचालकों ने चखना एवं पानी बोतल, पाउच अन्य पैकेट युक्त खाने के सामान की बिक्री कर रोजी-रोटी चलाने एवं परिवार का पोषण करने की बात कही। इसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने हटाए गए दुकान संचालकों को अस्थाई तौर पर वहां बने पसरा में शिफ्ट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
सारंगढ़ पुराना बस स्टैंड में अवैध कब्जा पर चला निगम का बुलडोजर
मटन-चिकन मार्केट को एलॉटेड दुकानों के अंदर ही व्यवसाय करने की दी गई चेतावनी, गंदगी फैलाने पर सख्ती से जुर्माना कार्रवाई के दिए गए निर्देश
