रायगढ़. बीते सोमवार को तमनार थाना क्षेत्र के हुंकराडीपा चौके पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मारकर भाग गया था, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी बीती रात उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोगनारा निवासी धनेश्वर राठिया पिता मोती राठिया (18) अपने दोस्त दिलसाय राठिया पिता विजयराम राठिया (18 वर्ष) के साथ बाइक से तमनार आया हुआ था, जहां से शाम करीब 4 बजे वापस लौट रहे थे, इस दौरान हुकराडीपा चौक के पास केलो नदी ब्रिज के ऊपर पहुंचे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर भाग गया, जिससे धनेश्वर राठिया की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं दिलसाय राठिया गंभीर रूप से घायल था, जिससे घटना की सूचना पर उसके परिजनों ने दिलसाय राठिया को जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे थे। इस दौरान मंगलवार को रात करीब 8 बजे उपचार के दौरान दिलसाय की मौत हो गई। बुधवार को घटना की सूचना पर कोतरारोड पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
सडक़ दुर्घटना में घायल दूसरे युवक ने भी दम तोड़ा
सोमवार को हुकराडीपा चौक के पास हुआ था हादसा
