रायगढ़। शहर के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के किनारा बार के विपरीत मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अफसर की कार से एक राहगीर युवक को मामूली टक्कर लग गई, लेकिन अफसर की कार से लगी ठोकर से क्षुब्ध युवक ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए दुर्घटनाकारित कार की चाबी निकालकर मौके से फरार हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त राहगीर शराब के नशे में था, हालांकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि गलती कार चालक की भी थी, लेकिन अब जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
अफसर के गाड़ी से युवक को लगी ठोकर
अफसर के गाड़ी से युवक को लगी ठोकर

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
