खरसिया। पुरुषोत्तम कुमार सिंह एवं छाया विधायक महेश साहू की अगुवाई में खरसिया क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और सभी से मतदान अवश्य करने का आग्रह किया गया अगामी अक्टूबर, नवम्बर माह में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अनुकूल वातावरण बनाने में लगे हुए हैं। एकभारत श्रेष्ठभारत कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार के औरंगाबाद जिला के पूर्व अध्यक्ष प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में पुरुषोत्तम कुमार सिंह द्वारा रायगढ़ जिला के खरसिया विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर पूर्वांचल वासियों से संपर्क कर रहे हैं कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार एनडीए सरकार द्वारा विकाश के पथ पर ले जाने का काम किया है। आज केंद्र में एवं बिहार में सरकार रहने के कारण नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन कि सरकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बिहार को कभी जंगल राज के नाम से जाना जाता था लेकिन आज स्थिति बदली है जिसमें सुशासन और विकाश दोनों एक साथ चल रहा है। उपस्थित लोगों के बीच बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सभी बिहार वासियों को आने का निमंत्रण देते हुए अपनी भागेदारी निभाने के लिए अपील किया इस दौरान खरसिया विधानसभा के प्रत्याशी रहे महेश साहू बिहार में फिर से जंगल राज आने से रोकने एवं सुशासन की सरकार बीजेपी के पूर्ण बहुमत में बनवाने का संदेश और आग्रह उपस्थित जनों को दिया एक भारत श्रेष्ठ भारत के संयोजक बबल पांडे, सह संयोजक गोपाल सिंह ठाकुर, भाजपा नेता मनोज राठौर सरपंच ग्राम सरवानी साहू जी, लक्ष्मी पटेल उपाध्यक्ष खरसिया मंडल, शिव प्रकाश वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र चौहान, मोहन गबेल, कैलाश शर्मा उपस्थित रहे।