खरसिया। नगर में लगातार कई घंटे की भारी बारिश के बाद सडक़ों पर जल भराव से जीवन अस्त व्यस्त हो गया कई घरों में भी बारिश का पानी घुसने से नगर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग के नेतृत्व में उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी पार्षद गिरधारी गबेल राधेश्याम राठौर अरुण चौधरी रवि सहीस एवं ललित राठौर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा एवं नगर पालिका की पूरी टीम द्वारा राहत और बचाव कार्य भारी बारिश के बीच प्रारंभ किया गया एवं पानी निकासी की व्यवस्था की गई बताते चलें कि कमल गर्ग की अगुवाई में मात्र चार माह पुरानी नगर सरकार ने खरसिया नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं रखी है। लगातार 45 दिनों तक वर्षों से जाम पड़े हुए बड़े नालों और नालियों कि मैराथन सफाई करवाते हुए हजारों टन कचरा मलबा निकाला गया है इसके बाद भी नालियों पर हुए अवैध कब्जे और पसरे की वजह से कई नालियों की सफाई नहीं हो पाई जिसका खामियाजा आज नगर वासियों को झेलना पड़ा इसमें सबसे बड़ा हाथ आज हुई रिकॉर्ड बारिश का भी रहा जो घंटो तक जमकर बरसे हैं फिर भी नगर में इस तरह जल भराव होने से आला अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को विचार करना होगा कि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए कार्य योजना बनानी होगी अध्यक्ष कमल गर्ग द्वारा अपने विगत कार्यकाल में बनाए गए मास्टर प्लान जिसमें फेस वन का कार्य उन्होंने अपने विगत कार्य में कार्यकाल में ही पूरा कर लिया था इस कार्यकाल में उन्हें फेस टू और 3 पर कार्य करते हुए शहर की सारी नालियों का पानी शहर से बाहर निकालने का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाना होगा।
इस संबंध में अध्यक्ष कमल गर्ग से बात करने पर उन्होंने बताया कि नगर वासियों की समस्या को दूर करना उनकी सेवा और सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहना हमारी प्राथमिकता है यह हमारा कार्य भी है और हमारा फर्ज भी है इसी के लिए जनता ने हमें अपना बहुमूल्य वोट रूपी आशीर्वाद देकर विजयी बनाया है नगर पालिका में हमारी सरकार बने सिर्फ चार महीने हुए हैं हमारे द्वारा लगातार एक महीने तक नालियों की युद्ध स्तर पर सफाई कर 800 से जादा ट्रिप कचरा-मलबा निकाला गया। फिर भी आज की 10-12 घंटे की मूसलाधार बारिश से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई इसी को देखते हुए पूरे नगर पालिका की टीम के साथ भ्रमण कर भविष्य के लिए एक नई और ठोस मास्टर प्लान की कार्ययोजना बनाई है। आज सुबह से ही मैं स्वयं, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, अधिकारी कर्मचारी सभी जलभराव की निकासी व्यवस्था के प्रयास में जुटे हैं। खरसिया के सुनियोजित भविष्य के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और इस पर हम खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे खरसिया नगर के प्रबुद्ध जनों से यह मेरा वचन है।
लगातार बारिश से खरसिया में जल भराव, जनजीवन अस्त-व्यस्त
कमल गर्ग की अगुवाई में नगर पालिका की टीम ने किया राहत और बचाव कार्य
