खरसिया। देश भर में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज खरसिया नगर मण्डल द्वारा स्वच्छता ही सेवा के साथ आज अटल परिसर कि साफ सफाई के साथ सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् नगर पालिका और नगर क्षेत्र में स्थित महापुरुषों की प्रतिमा एवं परिसर को स्वच्छ किया गया। एक पेड़ माँ के नाम के तहत अनेक स्थानों पर खरसिया नगर मंडल भारतीय जनता पार्टी द्वारा पौधारोपण किया गया। प्रात: ग्यारह बजे से सिविल हॉस्पिटल खरसिया में प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया देर रात तक चले रक्तदान शिविर में आम जनता द्वारा बढ़ चढक़र हिस्सा लिया गया एवं लगभग अस्सी यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान महादान माना जाता है और खरसिया सिविल हॉस्पिटल में प्रतिदिन 5 से 6 लोगों की डायलिसिस होती है। जिसके लिए प्रति दिन 5 से 6 यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ती है। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया सिविल हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों में फलों का वितरण किया गया।



