रायगढ़। विगत एक दशक से हर बारिश के मौसम में शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास की अभिनव पहल से शहर व पूरे जिले में वृहद रुप से पौधारोपण व वृक्षारोपण का महाअभियान किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शहर व जिले के विभिन्न स्थानों में यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।
इसी महाअभियान के अंतर्गत पर्यावरण टीम के चेयरमेन दयानंद अवस्थी व टीम प्रमुख राम यादव के विशेष मार्गदर्शन में मानकेश्वर मंदिर पंडऱी पानी में भगवान भोल नाथ के मंदिर प्रांगण में रामदास द्रौपदी फाऊंडेशन के द्वारा फलदार और फूलदार पेड़ लगाये गये हैं। वहीं इस अवसर पर मंदिर प्रभारी बाबा राम सिंग, मंदिर पुजारी सीमा, बबलू शर्मा, किशन, रवि व द्रौपदी फाऊंडेशन से राम यादव, संजू चौहान, संदीप अनिल चौहान, शिवकुमार, फोटोग्राफ हरि सहित अन्य लोग थे।
इस महाअभियान से सभी जुड़ें
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास ने शहर व जिले के सभी लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि नि:शुल्क पौधारोपण व वृक्षारोपण के इस महाअभियान में जुड़ें और अधिक से अधिक संख्या में रिक्त स्थानों में पौधारोपण व वृक्षारोपण कर जन-जन को भी प्रोत्साहित करते हुए जोड़े ताकि हमारा पर्यावरण में निरंतर सुधार आए और भावी पीढ़ी सभी निरोगमय रहें।
मानकेश्वर मंदिर पंडरीपानी में किया गया फलदार पौधारोपण
रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल
