बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा यार्ड में किए जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के लिए 24 दिनों का प्री-एनआई (16 अगस्त 2025 से 08 सितंबर 2025 तक) और 25वें दिन (09 सितंबर, 2025) 06 घंटे (11:00 से 17:00 बजे तक) का पूर्ण यातायात ब्लॉक रहेगा। इसके अतिरिक्त, 1 दिन का पोस्ट-एनआई कार्य (10 सितंबर 2025 को) भी किया जाएगा। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा जिसका विवरण इस प्रकार है –
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिय़ों का विवरण
दिनांक 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त 2025 एवं 08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 18477 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड, ईब होकर चलेगी। दिनांक 26, 28, 30 अगस्त 2025 एवं 01, 08, 09 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया ईब, झारसुगुड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी एवं कटक होकर चलेगी\
रद्द होने वाली गाडिय़ों का विवरण
दिनांक 19 से 21 अगस्त 2025 तक 24 अगस्त 2025 से 02 सितंबर 2025 तक एवं 05 सितंबर से 10 सितंबर, 2025 तक गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटा- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस –टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 26 अगस्त 2025 से 09 सितंबर 2025 तक 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 29 अगस्त 2025 एवं 12 सितंबर 2025 को 17008 दरभंगा- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 28 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 31 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 30 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 07051 चर्लापल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 02 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 01 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 04 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरगाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 10 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12768 संतरगाछी – नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 06 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 13425 मालदाटाउन- सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 06 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 20822 संतरगाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 20821 पुणे- संतरगाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
विलंब से रवाना होने वाली गाडिय़ों का विवरण :-
दिनांक 24 अगस्त 2025 को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे विलंब से चलेगी। दिनांक 26 अगस्त 2025, 01 एवं 08 सितंबर 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस 05 घंटे विलंब से रवाना होगी। दिनांक 26, 28 अगस्त 2025 एवं 09 सितंबर 2025 को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल चलने वाली 12261 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे विलंब से रवाना होगी। दिनांक 28 एवं 30 अगस्त 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा–पुणे एक्सप्रेस 05 घंटे विलंब से रवाना होगी। दिनांक 30 अगस्त 2025 को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया–लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 03 घंटे विलंब से रवाना होगी। दिनांक 30 अगस्त 2025, 01 एवं 08 सितंबर 2025 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे–हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे विलंब से रवाना होगी। दिनांक 01 सितंबर 2025 को सूरत से चलने वाली 13426 सूरत–मालदाटाउन एक्सप्रेस 06 घंटे विलंब से रवाना होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करने से पहले नवीनतम ट्रेन समय-सारिणी और किसी भी बदलाव के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ सेवा से संपर्क करें।
शार्ट टर्मिनेट/ बीच मे रद्द की जाने वाली गाडिय़ों का विवरण-
दिनांक 23, 25 अगस्त, 2025 से 01, 08 एवं 09 सितंबर 2025 तक आरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राउरकेला और दुर्ग के बीच रद्द रहेगी। दिनांक 24, 26 अगस्त, 2025 से 02, 09, एवं 10 सितंबर 2025 को दुर्ग से आरा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग–आरा एक्सप्रेस दुर्ग और राउरकेला के बीच रद्द रहेगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में झारसुगुड़ा यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
