धरमजयगढ़। थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक नवयुवक की विषैले सांप के डसने से मौत हो गई है। यह ख़बर धरमजयगढ क्षेत्र के क्रोन्धा गांव से है। बताया जा रहा है हथियों से फसल की रखवाली के दौरान एक नवयुवक को सांप ने काट लिया। जिसके बाद युवक को अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय नवयुवक अमरसाय अपने पिता जीवन साय और छोटे भाई करम साय के साथ क्रोन्धा के कोढा झोरखी नामक जगह पर फसल की रखवाली के लिए खेत के मेढ़ पर सोए हुए थे। उसी दौरान अमर साय को किसी अज्ञात जहरीला सांप ने पैर को काट लिया। परिजनों के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे अमर साय ने जब बताया की उसके सीने में असहनीय दर्द हो रहा है, तब उन्हें किसी अनहोनी की शंका हुई। उसके मुंह में झाग भी था साथ ही पैर में सांप के दांत का निशान दिख रहा था। हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, इस मामले मे अस्पताल की तहरीर पर धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा आगे की आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
फसल रखवाली के लिए खेत पर सोये युवक को सांप ने काटा, इलाज के दौरान हुई मौत
