कापू में तहसील कार्यालय के नवीन भवन का ओ.पी.चौधरी ने किया लोकार्पण
7.96 करोड़ लागत से तैयार समनिया पुल का भी किया लोकार्पण
क्षेत्रवासियों को मिलेगी बारामासी आवागमन की सुविधा
कापू में 50 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन और तहसील कार्यालय भवन का बाउंड्रीवाल
रायगढ़। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ जिले के कापू में 71 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन और 7.96 करोड़ की लागत से समनिया से पत्थलगांव खुर्द के बीच सांगुल नदी पर बने उच्चस्तरीय पुल का लोकार्पण किया। वित्त मंत्री श्री चौधरी यहां आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुए। सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया भी इस दौरान साथ रहे।
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि नए तहसील ऑफिस भवन के बनने से कार्यालयीन कामकाज व्यवस्थित तरीके से हो सकेगा। क्षेत्रवासियों को इससे बड़ी सहूलियत होगी। समनिया पुल के बनने से अब बरसात के दिनों में आवागमन में राहत होगी। अंचल के करीब 20 हजार लोग लाभान्वित होंगे। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण और 50 रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि रायगढ़ से धरमजयगढ़ और धरमजयगढ़ से कापू तक सडक़ का निर्माण तेजी से पूरा करवाया गया है। जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो। हम सुदूर अंचल के विकास के लिए संकल्पित होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कापू क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए विभिन्न सडक़ निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी जा रही है और बजट में भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि ससकोबा से पाराघाटी तक 2 करोड़ 72 लाख एवं सेमीपाली से क्रोन्धा तक 2 करोड़ 35 लाख की स्वीकृति दी गई है। तहसील कार्यालय के बाउण्ड्रीवाल के लिए इस्टीमेट बनाकर देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी तरह परसदा में पहुंच मार्ग तक निर्माण कार्य को जल्द स्वीकृति की बात कही।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि हम प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसानों को धान का 31 सौ रूपये की दर से भुगतान, बकाया बोनस के 37 सौ करोड़ रूपये देने का काम किए। माताओं-बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन से हर माह 1 हजार रूपये की राशि जारी कर रहे हैं। पीएम आवास के काम तेजी से पूरे करवाए जा रहे हैं, जिससे लोग अपने पक्के मकानों में रहने का सपना पूरा कर सकें। शाला प्रवेशोत्सव में वित्त मंत्री श्री चौधरी ने स्कूली बच्चों को किताब और गणवेश का वितरण करते हुए नवीन सत्र की शुभकामनाएं दी।
सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि नवीन तहसील कार्यालय भवन बनने से यहां का काम बेहतर तरीके से संचालित हो सकेगा, वहीं समनिया पुल से उस इलाके के ग्रामवासियों को बारामासी आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सुदूर अंचलों में विकास कार्यों को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान कार्यक्रम में अरुण धर दीवान, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीनव राठिया, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार, जनपद उपाध्यक्ष शिशुपाल, रजनी राठिया, नरेश पण्डा, जगरनाथ यादव, हरिशचन्द्र, भरत साहू, दशरथ राठिया, मनोज शर्मा, श्याम बिहारी, कार्तिक सिदार, संतराम राठिया, बाल सिंग, टंकाधर, सोहन टंडन, बीडीसी दुर्गावती, बीडीसी अंसति टंडन, बीडीसी विनय शर्मा, बीडीसी मोहन सिंग ठाकुर, नीरज शर्मा, विनय पाण्डेय, पुनेश्वर राठिया, सूरज राठिया, जगजीत, मोहन भगत, एसडीएम धरमजयगढ़ धनराज मरकाम, तहसीलदार धरमजयगढ़ हितेश साहू, तहसीलदार कापू उज्जवल पांडे, नायब तहसीलदार उन्मेश पटेल, ईई ब्रिज रमेश वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।