धरमजयगढ़। एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने सडक़ किनारे पैदल जा रहे बुज़ुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गंभीर चोट लगने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार यह हादसा शाम को करीब 4 बजे हुआ, जब हलसाय खलखो खेत की ओर पैदल जा रहे थे। उसी दौरान जमरगीडीह गांव की ओर से तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में आ रहे थे, जिससे अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे बुज़ुर्ग को ठोकर मार दी। वहीं, बताया जा रहा है कि बाइक चालक जबगा निवासी है। टक्कर के बाद तीनों बाइक सवार भी सडक़ पर गिर पड़े और घायल हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल घायल बुज़ुर्ग के परिजनों को सूचना दी और उन्हें अपनी व्यवस्था से स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, लक्ष्मीपुर गांव की घटना
