रायगढ़. घर से दुग्ध बेचने के लिए निकले एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार चालक ने जोरदार ठोकर मारकर घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। उक्त घटना कोतरारोड थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम कलमी निवासी भुवनेश्वर पटेल (65 वर्ष) गुरुवार को सुबह करीब पौने 9बजे के आसपास दूग्ध बेचने के लिए रायगढ़ की तरफ आ रहा था। इस दौरान ग्रामीण जब ओव्हर ब्रीज बाबाधाम कोसमनारा पास पहुंचा ही था कि पीछे की तरफ से आ रही आर्टिका कार क्रमांक सीजी 13 एजी 8055 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे भुवनेश्वर पटेल के सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने पर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल भेजवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजनों के पहुंचने पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया, साथ ही मर्ग डायरी कोतरारोड पुलिस को भेजा गया, जहां पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ धारा 106 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कार की ठोकर से बाइक सवार दुग्ध विक्रेता की मौत
कोसमनारा के पास हुआ हादसा
