धरमजयगढ़। बीजेपी के द्वारा प्रदेश के 21 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाने के साथ ही पार्टी की राजनीतिक सक्रियता बढ़ती जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को धरमजयगढ़ बीजेपी ने नव मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। जिसमें पूर्व आईएएस ओ पी चौधरी,रवि भगत, बीजेपी से धरमजयगढ़ प्रत्याशी हरिश्चन्द्र राठिया सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। धरमजयगढ़ के क्लब ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने विशाल बाइक रैली निकाली। वहीं, कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों के द्वारा पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले नव मतदाताओं का अभिनंदन किया गया। गौरतलब है कि बीजेपी के इस बाइक रैली में करीब पांच सौ की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए, जिसके कारण इसे बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। अपने संबोधन में ओ पी चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है।
जिन्होंने पीएससी परीक्षा में भ्रष्टाचार कर मेहनतकश युवाओं के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करने वाली कांग्रेस सरकार शिक्षित युवाओं को ठगा है। साथ ही कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को ठगा है, जिसमें धरमजयगढ़ विधायक का भी पूरा पूरा योगदान है। उन्होंने आगे कहा कि इनके क्षेत्र में धर्मांतरण मतांतरण हो रहा है, जिससे आदिवासी संस्कृति पर खतरा बढऩे लगा है। चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मिलनसार योग्य व्यक्ति को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जिन्हें चुनकर क्षेत्र में कमल खिलाना है। समारोह को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने युवाओं में जोश भर दिया। भगत ने चुटीले व शायराना अंदाज में कहा कि लालजीत सिंह के लाली जाहि ए दारी के चुनाव म, हरिशचंद्र के लहर चलत हे गांव गांव म। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार युवाओं पर अत्याचार किया है। आंदोलन के समय युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया है, जो युवाओं को याद है। युवा शक्ति जाग चुकी है, जो इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी। इसके बाद कार्यक्रम को भाजपा प्रत्याशी हरिशचंद्र राठिया ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से वरिष्ठ नेताओं ने मुझे कमल छाप का प्रत्याशी बनाया है। राठिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है। उन्होंने कहा पहले स्वर्गीय चनेशराम राठिया 27 साल तक राज किए, अब उनके पुत्र लालजीतसिंह राठिया विधायक हैं। लेकिन क्षेत्र में किसी तरह का विकास नहीं किए हैं। जो भी विकास हुआ है वह भाजपा शासनकाल में विधायक स्वर्गीय ओमप्रकाश राठिया के नेतृत्व में हुआ। आप सभी के मेहनत और आशीर्वाद से पुन: यहां कमल का फूल खिलेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी मंडलों से आए नए मतदाताओं का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया।