रायगढ़। बुधवार को रायगढ़ नागपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर पवन तिवारी का निधन हो गया। वे ७५ वर्ष के थे। कल गुरुवार को स्थानीय निवास कृष्णा नगर टी व्ही टावर के पीछे से सुबह ८.३० उनकी शवयात्रा निकाली जाएगी। वे मृत्युंजय तिवारी के पिता थे। स्थानीय पंजरी प्लांट स्थित श्मशान गृह में उनका दाह-संस्कार किया जाएगा।