रायगढ़। कोड़ातराई मे आयोजित भरोसे के सम्मलेन में वृहद रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन कर राकेश पाण्डेय-युवक कांग्रेस एन एस यू आई के हजारों कार्यकर्ताओ और वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर जहाँ पूरा प्रशासन लगा हुआ था वही युवा टीम के साथ राकेश पाण्डेय ने वाहनों की रैली निकाल कर शहर मे जोरदार माहौल बना दिया, गाडिय़ों कि संख्या इतनी ज्यादा थी कि बहुत देर के लिए पूरी ट्रैफिक व्यवस्था ठप्प पड़ गयी, चुनाव से पहले इसे युवा नेता का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा, बहुत ही कम समय मे हजारों कार्यकर्ताओ का आ जाना युवा नेताओं कि जमीनी स्थित को दर्शाता है।