रायगढ़. बीती रात घरघोड़ा बायपास में अज्ञात भारी वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को ठोकर मारकर भाग निकला, जिससे एक युवक की मौत हो गई तो दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त घटना घरघोड़ से कंचनपुर के पास एनटीपीसी गेट के पास हुआ, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के हमालपारा निवासी किशन यादव पिता जुगनू यादव (20 वर्ष) हालमुकाम वार्ड नंबर-2 घरघोड़ा अपने साथी अजय भट्ट और शुभम केंवट निवासी खरसिया केि साथ अपनी मोटरसाइकिल से रविवार रात में छाल रोड बायपास से कंचनपुर रोड होते हुए घरघोड़ा की तरफ आ रहे थे, इस दौरान रात करीब 11 बजे के आसपास कंचनपुर स्थित एनटीपीसी गेट के पास पहुंचे ही थे कि किसी भारी वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इनकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया। इससे किशन यादव को गंभीर चोट लगी थी। वहीं बताया जा रहा है कि घटना के बाद बाइक में सवार दो युवक मौके से भाग गए थे, वहीं घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच कर घायल किशन यादव को घरघोड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया, घटना की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने सोमवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत सडक़ हादसे में चोट लगने से प्रतीत हो रहा है, हालांकि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
बाइक सवार तीन युवकों अज्ञात वाहन ने ठोका
एक युवक की मौत, दो घायल
