बरमकेला। अ_ारहगढ़ फूल माली समाज छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में स्वजातीय ‘शिक्षक सम्मान’ समारोह का आयोजन रविवार, को बोरोडीपा ( दर्राखार) पुसौर में किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परसराम पटेल सभापति तथा विशिष्ट अतिथि लंबोदर पटेल एवं समाज के समस्त पदाधिकारी व शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम मां समलेश्वरी व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 250 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं का अतिथियों द्वारा गमछा प्रशस्ति पत्र एवं पेन प्रदान कर सम्मान किया गया। सभापति परसराम पटेल ने कहा की आपके द्वारा शिक्षा का विकास एवं विस्तार कर सुसंस्कारित शिक्षित श्रेष्ठ समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है । आपकी प्रतिभा व योग्यता समाज के उत्थान में निश्चित ही अनुकरणीय सिद्ध होगा । आशा है ! भविष्य में इसी तरह से अपने प्रदत्त दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर गौरव / गरिमा को बनाए रखेंगे । अ_ारहगढ़ फूलमाली समाज आपको सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महशूस कर रहा है एवं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।
इस मौके पर अ_ारहगढ फूलमाली समाज के सभापति परसराम पटेल सहाज्यकारी सभापति लम्बोदर पटेल, उपसभापति सारंगढ़ क्षेत्र उपसभापति भीचरण पटेल, पुसौर उपसभापति क्षेत्र उपसभापति शशीधर पटेल,सरिया उपसभापति क्षेत्र उपसभापति कमलेश पटेल ,सभा के संयोजक रामलाल पटेल सभापति सचिव शोभाचंद पटेल , प्रवक्ता घनश्याम पटेल , सभापति सहसचिव खगपती मालाकार चारों उपसभापति क्षेत्र सचिव अरविंद पटेल,यदूमणी पटेल,दयाराम पटेल,रमेश पटेल, पूर्व सहाज्यकारी सभापति सेवक पटेल, पूर्व उपसभापति फगुलाल पटेल ,नगर निगम रायगढ़ पार्षद श्रीमती रंजना पटेल, अंचलाधिकारी रायगढ़ श्रीमती कामनी पटेल,ग्राम पंचायत हिर्री सरपंच श्रीमती शारदा मालाकार अंचलाधिकारी रामकुमार पटेल, एवं समस्त अंचलाधिकारी सभी गादी सरपंच, मातृशक्ति,युवा शक्ति, शिक्षक/शिक्षिका कोसमंदा गादी के गादी सरपंच सभी पदाधिकारी एवं जाति गंगा उपस्थित रहे मंच का सफल संचालन घनश्याम पटेल एवं खगपती मालाकार एवं सभी पदाधिकारियों का स्वागत कोसमंदा गादी सरपंच यदूमणी पटेलमंच का संचालन खगपति मालाकार द्वारा किया जा रहा था जिसमे समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
अट्ठारहगढ फूलमाली समाज द्वारा पुसौर मे स्व जातीय शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न
250 शिक्षक शिक्षिकाओं का किया गया सम्मान
