रायगढ़। एक साल पहले बहुचर्चित पालीघाट सेल्फी पॉइंट में हत्या मामले के फरार आरोपी व हिस्ट्रीशीटर जयनंद साहू को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मार्च 2023 में रायगढ़-उड़ीसा मार्ग में तमनार थाना क्षेत्र के पालीघाट सेल्फी प्वाइंट के पास दो ट्रक ड्राइवर प्रवीण ओझा और पवन उपाध्याय निवासी उत्तर प्रदेश का शव मिला था। जिससे पुलिस जांच में 48 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर केस का सुलझाते हुए बताया कि दोनों ट्रेलर चालकों के ट्रेलर लूटपाट की नियत से हत्या कर शव को पालीघाट सेल्फी पॉइंट पर रख दिया गया था। जिससे इस मामले में 08 आरोपी- मनोज साहू, अजय साव, आकाश कहरा, जुनैल खान, राकेश खूंटे, अजय यादव, नंदु लहरे और जयनंद साहू की संलिप्तता पाई गई थी। वहीं रायगढ़ पुलिस की टीम द्वारा 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपी जुनैल खान ने आरोपी नंदु लहरे निवासी बरतुंगा, डभरा और जयनंद साहू निवासी खुर्सीपाली खरसिया से मिलकर गाड़ी को कटवाने की व्यवस्था कराया था, जिससे नंदू लहरे और जयनंद साहू घटना के बाद से फरार थे। जिनके विरुद्ध धारा 299 सीआरपीसी के तहत चालान पेश किया गया। वहीं न्यायालय से दोनों का स्थायी वारंट जारी किया गया। जिससे पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए लगातार दबिश दे रही थी। इस दौरान आरोपी जयनंद साहू, रायगढ़ जिले से फरार होकर पंजाब, दिल्ली में छिपकर रह रहा था। ऐसे में आरोपी के होली में गांव आने की संभावना पर तमनार थाना प्रभारी आर्शीवाद रहटगांवकर मुखबीर लगाकर रखे हुये थे। इस दौरान 24 मार्च को आरोपी व हिस्ट्रीशीटर जयनंद साहू को गांव आने की सूचना मिलने पर खरसिया थाना के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में आरोपी जयनंद साहू को पुलिस ने धर दबोचा और हत्या मामले में घरघोड़ा न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है। फरार आरोपी नंदू लहरे की सरगर्मी से तलाश जारी है।
पालीघाट सेल्फी पॉइंट में हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार
