जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप पत्थलगांव में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। साथ ही जशपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 16 में ऑडिटोरियम के लिए 6 करोड़ 76 लाख 55 हजार रुपये की स्वीकृति हाल ही में दी गई है।
ये ऑडिटोरियम सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए एक आधुनिक मंच प्रदान करेंगे, जहां नाटक, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरकारी आयोजन हो सकेंगे। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला प्रदर्शित करने और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में जनसुविधा और अधोसंरचना विकास को नई गति मिल रही है। यह कदम जशपुर और पत्थलगांव में सामाजिक सांस्कृतिक उन्नति की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
पत्थलगांव में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 4 करोड़ रूपए स्वीकृत
जशपुर में भी 6.76 करोड़ रूपए की मिली मंजूरी
