रायगढ़। जेसीआई महिला विंग के तत्वावधान में 23 जून को शासकीय प्राथमिक शाला, बोईरदादर में जरूरतमंद विद्यार्थियों को छाता वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुविधा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से यह सेवा कार्य किया गया।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जेसीआई महिला विंग की सदस्याओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों को छाते वितरित किए।
विशेष रूप से उपस्थित सदस्य रेखा, मधु, मिशु, महक, अनुराधा, शिल्पा, चंचल, सोनू ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान सभी ने समाज सेवा की भावना के साथ जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहारा देने का संकल्प लिया। छ्वष्टढ्ढ महिला विंग अध्यक्ष भारती मोदी एवं सचिव खुशबू अग्रवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों एवं स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्य करते रहने की प्रतिबद्धता जताई। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने दी।
जेसीआई महिला विंग द्वारा जरूरतमंद बच्चों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न
