रायगढ़। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छर्राटांगर और पाकादरहा गांव के बीच स्थित कुरकुट नदी के डेम में एक व्यक्ति की तैरती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। यह मंगलवार सुबह सामने आई जब ग्रामीणों ने पंप हाउस के पास शव को पानी में तैरते हुए देखा।
ग्रामीणों द्वारा तुरंत इसकी सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा कर स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकालने का प्रयास जारी है। मृतक की पहचान बिजक दास महंत पिता भानु दास उम्र 35 वर्ष निवासी छर्राटांगर थाना पूंजीपथरा के रूप मे कि जा रही है। ग्रामीणों के बताये अनुसार मृतक कुछ समय दिमागी हालत सही नहीं थी। यह मामला दुर्घटना का है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
डेम में तैरती मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, शिनाख्त मे जुटी पुलिस
