रायपुर। प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) रायपुर को एक और बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को नया रायपुर स्थित आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा कार्यालय में पदस्थ बाबू चवाराम बंजारे को एसीबी की टीम ने 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी द्वारा योजनाबद्ध ट्रैप ऑपरेशन के तहत की गई। बता दें कि रिटायर्ड लैब टेक्नीशियन तुकाराम लहरे ने एसीबी से शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके जीपीएफ और अन्य लंबित वित्तीय लाभों को जारी करवाने के लिए चवाराम बंजारे ने 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की प्राथमिक जांच में आरोप की पुष्टि होने पर ्रष्टक्च ने आज ऑपरेशन अंजाम दिया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। एसीबी अधिकारियों के अनुसार, चवाराम बंजारे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।